Welcome to

Devotional Network

जानिए साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा, तारीख, समय और यह भारत में दिखाई देगा या नहीं – Know when the first solar eclipse of the year will occur, date, time and whether it will be visible in india or no

सूर्य ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य एक ही समय पर एकदसूरे के बीच से गुजरते हैं। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण होने वाला है। पूर्ण सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी बिल्कुल एक सीध में होते हैं। इस ग्रहण के लगने पर सूर्य पूरी तरह से ढक जाता है और धरती अंधकारमय हो जाती है। इस तरह का ग्रहण 4 सालों में पहली बार लग रहा है और इस तरह का अगला सूर्य ग्रहण साल 2044 में देखने को मिलेगा। सूर्य ग्रहण की खगोलीय ही नहीं बल्कि विशेष धार्मिक मान्यता भी होती है। ऐसे में जानिए इस साल का पहला सूर्य ग्रहण किस दिन लगेगा, किस समय लगेगा और संसार के किन-किन हिस्सों से देखा जा सकेगा। साथ ही, यह भी जानिए कि इसका सूतक काल मान्य होगा या नहीं।

* साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण: 

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार के दिन लगेगा। इस ग्रहण का समय भारत के समयानुसार रात 9 बजकर 12 मिनट से सुबह अगले दिन 9 अप्रैल, 2 बजकर 22 मिनट होगा। यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जिस चलते पूरी तरह अंधकारमय नजर आएगा।

* कहां-कहां से दिखेगा यह ग्रहण?: 

इस सूर्य ग्रहण को कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड्स, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत संसार के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है।

* क्या भारत में नजर आएगा यह ग्रहण?

इस सूर्य ग्रहण को भारत से नहीं देखा जा सकेगाहालांकि, इंटरनेट की सहायता से भारत के लोग इस ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

* सूतक काल मान्य होगा या नहीं: 

धार्मिक मान्यतानुसार सूतक काल को अशुभ समय माना जाता है। ग्रहण लगने से पहले सूतक काल शुरू हो जाता है और ग्रहण लगने के बाद तक रहता है। सूतक काल के दौरान बहुत से कामों को करने की मनाही होती है और खासा परहेज बरता जाता है। भारत से इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा इसीलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा, तारीख, समय और यह भारत में दिखाई देगा या नहीं –

Know when the first solar eclipse of the year will occur, date, time and whether it will be visible in india or no

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us

Follow Us: