Welcome to

Devotional Network

जानिए इस बार चैत्र नवरात्रि में माता रानी किस वाहन पर आएंगी, घट स्थापना से लेकर महत्वपूर्ण जानकारी – Know on which vehicle mata rani will come in chaitra navratri this time, important information from ghatsthapana to

सनातन धर्म में वैसे तो चार नवरात्रि मनाई जाती है, जिनमें से दो गुप्त होती हैं और दो शारदीय और चैत्र नवरात्रि होती है। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत इस बार 9 अप्रैल से हो रही है, जो कि 17 अप्रैल तक चलेगी। ऐसे में माता रानी 9 दिन तक अपने भक्तों के बीच रहेंगी और अपनी असीम कृपा उन पर बरसाएंगी। इस बार माता रानी किस पर सवार होकर आएंगी, इसका अर्थ क्या होता है और घट स्थापना से लेकर अन्य महत्वपूर्ण तिथियां कब पड़ रही है आइए आपको बताते हैं सारी जानकारी।

* चैत्र नवरात्रि 2024 घट स्थापना मुहूर्त: 

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है, जो इस बार 8 अप्रैल रात 11:50 पर शुरू होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 9 अप्रैल को नवरात्रि का पहला दिन माना जाएगा और इस दिन घट स्थापना की जाएगी। घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:02 से लेकर 10:16 तक है, इसके अलावा दोपहर 11:57 से 12:48 तक अभिजीत मुहूर्त है, इन दोनों मुहूर्त में घट स्थापना की जा सकती है।

* घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा: 

इस बार चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का वाहन घोड़ा है, यानी कि मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी। ऐसे में माता रानी की घोड़े की सवारी क्या संकेत देती हैं, आइए हम आपको बताते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब दुर्गा माता घोड़े पर सवार होकर आती है, तो इसे छत्रभंगे स्तुरंगम कहा जाता है और इसे शुभ नहीं माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब माता रानी घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो समाज और राजनीति में बड़ी उथल-पुथल हो सकती है और विवाद और युद्ध की स्थिति भी बन सकती है। इतना ही नहीं ज्योतिषों के अनुसार, प्राकृतिक आपदाएं, दुर्घटनाएं, झगड़ा और तनाव की स्थिति भी बन सकती है। हालांकि, जब माता रानी घोड़े पर सवार होकर आती है तो इससे साधक की समस्याएं दूर होती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए इस बार चैत्र नवरात्रि में माता रानी किस वाहन पर आएंगी, घट स्थापना से लेकर महत्वपूर्ण जानकारी –

Know on which vehicle mata rani will come in chaitra navratri this time, important information from ghatsthapana to

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us

Follow Us: